काजोल के साथ होती मेरी पहली फिल्म : आनंद गांधी

( 7909 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Nov, 17 12:11

मुंबईं, अभिनेत्री काजोल फिल्म निर्माता आनंद गांधी की अगली फिल्म में काम कर रही हैं और गांधी का मानना है कि अगर उनकी फिल्म शिप ऑफ थीसियस नहीं बनती तो यह फिल्म काजोल के साथ उनकी पहली फिल्म हो सकती थी।गांधी ने उस फिल्म की पटकथा भी खुद लिखी है जिसमें काजोल काम कर रही हैं। फिल्म के निर्माता अजय देवगन हैं और इसका निर्देशन प्रदीप सरकार करेंगे।पीटीआईं-भाषा के साथ साक्षात्कार में आनंद ने कहा,इसे कुछ अरसा ही हुआ है ाजबसे हम फिल्म पर काम कर रहे हैां। अभी इसका प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है, फिल्म के निर्देशन के लिये प्रदीप सरकार को लिया गया है। यह फिल्म आनंद के लोकप्रिय गुजराती नाटक बेटा कागदो से प्रेरित है।उन्होंने कहा,फिल्म एक नाटक पर आधारित है, जो काफी हद तक मेरी मां के जीवन से प्रेरित है। मेरी मां फिल्म में काजोल को देखने के लिये बहुत उत्साहित हैं। मुझे नहीं पता कि मेरा किरदार कौन निभायेगा।उन्होंने कहा,बीते 12 वर्ष से मैं इस नाटक पर फिल्म बनाने की सोच रहा हूं। अगर शिप ऑफ थीसियस नहीं बनती तो यह मेरी पहली फिल्म होती। मैं इस पर रक रककर काम कर रहा था। आनंद ने इस फिल्म के बारे में सोचा तब उन्होंने जाने माने लेखक रॉबिन भट्ट से इस पर चर्चा की।आनंद ने कहा,रॉबिन भट्ट ने करीब 55 बेहतरीन फिल्में लिखी हैं और वही हैं जिन्होंने यह सुझाव दिया था कि इस नाटक पर काजोल के साथ फिल्म बनायी जानी चाहिए।उन्होंने कहा कि फिल्म के लिये कुछ निश्चित बजट की आवश्यकता थी और इसलिए धन के अभाव में अतीत में इस पर काम नहीहो पाया।उन्होंने कहा,मैं लंबे समय से इस पर काम कर रहा था। इसी बीच मैं शिप ऑफ थीसियस भी बना रहा था। मैं दो-तीन कहानियों पर काम कर रहा था.. और यह उनमें से एक थी। आनंद ने कहा कि काजोल एकबेहतरीन शख्सहैं और मैं उनके काम का प्रशंसक हूं। मुझे उनसे बात करना और विचार साझा करना पसंद है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.