पीएम आवास योजना के एमआईजी मकानों का कारपेट एरिया बढ़ा

( 6229 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Nov, 17 12:11

नयी दिल्ली केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मध्यम आय वर्ग समूह के लिए बनने वाले आवासों की मांग बढ़ाने तथा इस योजना का विस्तार करने के लिए बृहस्पतिवार को एक बड़ी पहल करते हुए एमआईजी आवासों के कारपेट क्षेत्र में बढ़ोतरी कर दी। एमआईजी-1 आवासों का कारपेट क्षेत्र अब 90 वर्गमीटर से बढ़कर 120 वर्गमीटर होगा जबकि एमआईजी 2 के आवासों का कारपेट क्षेत्र 110 वर्ग मीटर से बढ़कर 150 वर्ग मीटर कर दिया । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मध्यम आय समूह के लिए क्रेडिट लिंक सब्सिडी स्कीम के तहत ब्याज रियायत के तहत दिए जाने वाले आवासों के कारपेट क्षेत्र में बढ़ोतरी की मंजूरी दी गई। इस योजना का विस्तार, कवरेज और पहुंच बढ़ाने के लिए यह पहल की गई है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.