हवा की गुणवत्ता में सुधार के बाद ईंपीसीए ने आपात उपाय हटाए

( 7054 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Nov, 17 12:11

नईं दिल्ली,)। दिल्ली में लगातार दूसरे दिन हवा की गुणवत्ता आपात श्रेणी से बाहर रहने के बाद उच्चतम न्यायालय द्वारा अधिकृत ईंपीसीए ने निर्माण गतिविधियों, ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध और समूचे दिल्ली- एनसीआर में पार्किग का बढ़ा हुआ शुल्क आज वापस ले लिया। प्रदूषण स्तरों में इजाफा के बाद इसके आपात श्रेणी में पहुंचने और धुंध की मोटी परत छाने के कारण स्तरीय प्रतिािया कार्यं योजना (जीआरएपी) के तहत आठ नवंबर से यह उपाय लागू किये गये थे।ईंपीसीए के अध्यक्ष भूरे लाल ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब एवं हरियाणा के मुख्य सचिवों को आज सुबह लिखे पत्र में उन्हें निर्देश दिया कि चूंकि हवा की मौजूदा गुणवत्ता को देखते हुए ऐसी सख्त कार्वाईं आवश्यक नहीं है इसलिए इन उपायों कोतत्काल प्रभावसे हटाया जाये।ईंपीसीए ने कहा कि जीआरएपी की गंभीर श्रेणी के तहत लागू इन उपायों के तहत बदरपुर ताप बिजली संयंत्र को बंद करने, ईंट-भट्ठों पर प्रतिबंध, गर्म मिश्रित संयंत्र और स्टोन ाशर्स पर प्रतिबंध बने रहेंगे। इसने कहा,हमलोग स्थिति पर बहुत सावधानी से नजर रख रहे हैं और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग एवं भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान ने हमें सूचना उपलब्ध करायी है कि हवा में नमी बढ़ने के कारण आगामी दिनों में प्रदूषण में फिर से इजाफा हो सकता है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.