सोना सौ रपए टूटा

( 6235 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Nov, 17 12:11

नई दिल्ली नियंतण्र संकेतों में नरमी के रुझानों के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग से सोने में तीन दिन की तेजी थम गई। घरेलू बाजार में इसके भाव 100 रपए की गिरावट के साथ 30,525 रपए प्रति 10 ग्राम पर आ गए।औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कमजोर उठाव के कारण चांदी की कीमत 75 रपए घटकर 40,650 रपए प्रति किलोग्राम रह गई। अमेरिका के बेहतर आर्थिक आंकड़ों के आने के बाद अगले महीने और उसके बाद से ब्याज दरों में वृद्धि की संभावनाओं के चलते डालर के मजबूत होने से सराफा मांग प्रभावित हुई और सोने में कमजोरी आई।इसके अलावा मौजूदा स्तर पर स्थानीय आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की मांग घटने से भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। सिंगापुर में सोना 0.07 प्रतिशत घटकर 1,276.70 डालर प्रति औंस रह गया।राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 फीसद शुद्धता वाले सोने का भाव 100-100 रपए कमजोर होकर क्रमश: 30,525 और 30,375 रपए प्रति 10 ग्राम रह गए। विगत तीन कारोबारी सत्रों में सोने में 175 रपए की तेजी आई थी। हालांकि गिन्नी 24,700 रपए प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रही। चांदी हाजिर की कीमत भी 75 रपए घटकर 40,650 रपए प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी 135 रपए घटकर 39,650 रपए प्रति किलोग्राम रह गई। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रपए और बिकवाल 75,000 रपए प्रति सैकड़ा के स्तर पर स्थिर बना रहा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.