सीएस में जून से स्टूडेंट पढ़ेंगे 3 प्रोग्राम में बढ़े हुए चैप्टर

( 10260 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Nov, 17 12:11

अजमेर | इंस्टीट्यूटऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) की ओर से नए एकेडमिक सत्र से सिलेबस बदला जाएगा। यह बदलाव फाउंडेशन प्रोग्राम, एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम और प्रोफेशनल प्रोग्राम तीनों में किया गया है। यह बदलाव जून-2018 में होने वाले एक्जाम में देखने को मिलेगा। इसमें फाउंडेशन प्रोग्राम मेंं इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी एक्ट, लिमिटेड लाइबिलिटी पार्टनरशिप एक्ट और कंपनीज एक्ट 2013 सेक्शन में कुछ चैप्टर को जोड़े हैं। एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम के मॉड्यूल-1 में जनरल लॉ, कंपनी लॉ एवं मॉड्यूल-2 में कार्पोरेट एंड मैनेजमेंट अकाउंटिंग, सिक्युरिटीज लॉ एंड कैपिटल मार्केट्स, इकनॉमिक्स को जोड़ा है। प्रोफेशनल प्रोग्राम में रिस्क मैनेजमेंट, एडवांस टैक्स एंड लॉ, ड्राफ्टिंग, कार्पोरेट री-स्ट्रक्चरिंग, कार्पोरेट फंडिंग एंड लिस्टिंग, कार्पोरेट डिसप्यूट को शामिल किया गया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.