आशीर्वाद पाइप्स के भिवाड़ी प्लांट में जनवरी से उत्पादन

( 12610 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Nov, 17 12:11

जयपुर| आशीर्वादपाइप्स प्राइवेट लिमिटेड ने 100 करोड़ रुपए के निवेश से भिवाड़ी में नया प्लांट स्थापित किया है। इसमें प्रदेश के 600 युवाओं को मिलेगा रोजगार मिलने की संभावना है। नए प्लांट में ट्रायल प्रोडक्शन शुरू हो चुका है, जबकि कॉमर्शियल उत्पादन 16 जनवरी से शुरू होगा। कंपनी के जयपुर में आयोजित वितरक सम्मेलन में यह जानकारी दी गई। सम्मेलन में राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के वितरकों ने हिस्सा लिया। इस दौरान कंपनी ने लॉन्च किए जाने वाले नए प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी दी। कंपनी सीपीवीसी, यूपीवीसी, एसडब्ल्यूआर पाइप्स, फिटिंग एवं साल्वेंट और काॅलम पाइप का उत्पादन करती है। कंपनी के निदेशक विकास पौद्दार ने बताया कि वर्तमान कंपनी के बंगलुरू में तीन प्लांट है। कंपनी ने उत्तर भारत में उत्पादों की सप्लाई बेहतर करने तथा परिवहन लागत में कमी के उद्देश्य से भिवाड़ी में नया प्लांट लगाया है। कंपनी का वित्त वर्ष 2017-18 में 3,000 करोड़ रुपए के कारोबार का लक्ष्य है। वर्तमान में कंपनी के 1500 वितरक और 30,000 डीलर है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.