दो टीमों के बीच लगातार ािकेट उबाऊ बन सकता है : आर्नाेल्ड

( 4434 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Nov, 17 11:11

कोलकाता, । श्रीलंका के मध्याम के पूर्व बल्लेबाज रसेल आर्नाेल्ड ने आज भारतीय कप्तान विराट कोहली के ािकेट कार्यांम को लेकर विचारों का समर्थन करते हुए कहा कि दो टीमों के बीच लगातार मैचों का आयोजन उबाऊ बन सकता है। कोहली ने कहा कि भारत और श्रीलंका के बीच अत्याधिक ािकेट का विश्लेषण किया जाना चाहिए क्योंकि इन दोनों टीमों के बीच तीन महीने के अंदर दूसरी श्रृंखला हो रही है। आर्नाेल्ड ने कहा यह सही है। लगातार ािकेट उबाउ होता है और इसकी चमक कम हो जाती है। अलग अलग प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ खेलने से खेल रोमांचक बना रहता है। वर्तमान श्रृंखला के बारे में बात करते हुए आर्नाेल्ड ने कहा कि श्रीलंका को अतीत की बुरी यादों को भुलाकर भारत में पहला टेस्ट जीतना चाहिये।इसे कठिन चुनौती बताते हुए ािकेटर से कमेंटेटर बने आर्नाेल्ड ने कहा , उसके लिये पहली चुनौती इतिहास को भुलाने की हैभारत दौरा हमेटा कठिन होता है , श्रीलंका की बेहतर टीमों के लिये भी।उन्होंने कहा , टाुरूआती चुनौती यह भूलना है कि भारतीय टीम अतीत में कितनी खतरनाक रही है। इसे भूलकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्टान करना होगा। उन्होंने कहा , आपको यथार्थवादी होना होगा। भारत बहुत अच्छी टीम है। कईं दूसरी टीमों को इससे जलन होती होगी।दोनों टीमों के बीच काफी अंतर है लेकिन आर्नाेल्ड को उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाफ सफलता के बाद वे भारत में इसे दोहरायेंगे। भारत के हाथों तीनों प्रारूपों में 0 . 9 से हारने के बाद श्रीलंका ने वापसी करते हुए पाकिस्तान को 2 . 0 से हराया। आर्नाेल्ड ने कहा , श्रीलंकाईं टीम यहां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्टान की कोटिाटा करेगी। वे बेहतर खेल रहे हैं। खुद पर विश्वास रखते हुए अपनी क्षमता के अनुरूप खेलना होगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.