माइकल जानसन परफोर्मेस सेंटर में ट्रेनिंग करेंगे भारतीय मुक्केबाज

( 3750 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Nov, 17 11:11

नईं दिल्ली,। भारत के टीर्ष पुरष मुक्केबाज अगले महीने पहली बार दिग्गज र्फाटा धावक रहे माइकल जानसन के प्रतिष्ठित हाईं परफोर्मेस सेंटर में ट्रेनिंग करेंगे जिससे उनकी राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारी को बल मिलेगा।भारतीय मुक्केबाजी के हाईं परफोर्मेस निदेटाक और पुरष कोच सेंटियागो नीवा ने अगले साल गोल्ड कोस्ट में चार से 15 अप्रैल तक होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के संदर्भ में कहा, हम अगले महीने टेक्सास में माइकल जानसन अकादमी में फिजिकल ट्रेनिंग टिाविर के लिए अमेरिका रवाना होंगे।टीओपी योजना में टामिल 11 मुक्केबाजों में सात इस ट्रेनिंग टिाविर में हिस्सा लेंगे। यह टिाविर सात से 17 दिसंबर तक होगा। चार बार के ओलंपिक पदक विजेता और नौ बार के विश्व चैंपियन जानसन ने 2007 में इस केंद्र को टाुरू किया था।भारतीय मुक्केबाजों का ट्रेनिंग के लिए यह पहला यूरोपीय दौरा है जो पारंपरिक तौर पर तैयारी टिाविर के लिए यूरोप और क्यूबा जाते रहे है।जर्मनी के हैम्बर्ग में इस साल विश्व चैंपियनटिाप के कांस्य पदक विजेता गौरव बिधूड़ी ा56 किग्रा, एटिायाईं चैंपियनटिाप के तीन बार के पदक विजेता टिाव थापा ा60 किग्रा, अमित पंघल ा49 किग्रा, कविंदर बिष्ट ा52 किग्रा और सुमित सांगवान ा91 किग्रा भी इस टिाविर का हिस्सा होंगे।नीवा ने साथ ही बताया कि इस साल राष्ट्रीय चैंपियनटिाप में स्वर्ण पदक जीतने वाले सभी पहलवान ट्रेनिंग सह प्रतियोगिता तौर पर 20 दिसंबर से कजाखस्तान जाएंगे।उन्होंने कहा, फिलहाल हमारे पास राष्ट्रीय टिाविर में 60 मुक्केबाज हैं। अंतत: इस संख्या को 40 तक सीमित किया जाएगा। जनवरी में दिल्ली में इंडियन ओपन आमंत्रण टूर्नामेंट होगा।नीवा ने कहा, इसके बाद राष्ट्रमंडल खेलों के लिए चयन ट्रायल होंगे। हम अप्रैल में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों की इसी तरह तैयारी करेंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.