सिंधु अंतिम-8 में, साइना-प्रणय बाहर

( 6224 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Nov, 17 11:11

विश्वकी नंबर दो खिलाड़ी भारत की पीवी सिंधु ने चीन की हान यूई को 21-15, 21-13 से हराकर चाइना अोपन सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं, राष्ट्रीय चैंपियन साइना नेहवाल और एचएस प्रणय की चुनौती दूसरे दौर में समाप्त हो गई। गत चैंपियन और दूसरी वरीयता प्राप्त सिंधू को पहले दौर के मुकाबले में जापान की सयाका सातो को 24-22, 23-21 से हराने में एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा था, लेकिन दूसरे राउंड में उन्होंने चीन की हान को 40 मिनट में हरा दिया। ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु का विश्व में 104वीं रैंकिंग की हान के खिलाफ यह पहला कॅरिअर मुकाबला था। उनके सामने अब क्वार्टर फाइनल में चीन की गाव फांगजी की चुनौती होगी। यामागुचीके खिलाफ साइना की लगातार चौथी हार
इससेपहले विश्व में 11वें नंबर की खिलाड़ी साइना को पांचवीं सीड जापान की अकाने यामागुची के हाथों इस साल लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। महिला एकल के दूसरे दौर में साइना जापानी खिलाड़ी के सामने 37 मिनट में ही 18-21, 11-21 से लगातार गेमों में मैच गंवा बैठीं। विश्व में चौथे नंबर की खिलाड़ी अकाने ने पांच मैचों में अब साइना के खिलाफ अपना कॅरिअर रिकॉर्ड 4-1 पहुंचा दिया है। वे इस वर्ष साइना को मलेशिया ओपन, डेनमार्क ओपन और फ्रेंच ओपन में हरा कर चुकी हैं। पुरुष एकल के दूसरे दौर में प्रणय का भी बोरिया बिस्तरा बंध गया। विश्व में 10वीं रैंकिंग पर पहुंचने वाले भारतीय शटलर को हांगकांग के ली चियूक यियू ने 42 मिनट में 21-19, 21-17 से हराया। यियू फिलहाल रैंकिंग में प्रणय से 40 स्थान नीचे 50वें नंबर पर हैं। टूर्नामेंट में अब सिंधु ही एकमात्र भारतीय चुनौती बची हैं।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.