संभाग स्तरीय युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव

( 5503 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Nov, 17 10:11

लाडपुरा ब्लाक के प्रतिभागियों ने प्रस्तुत किये रंगारंग कार्यक्रम

कोटा । युवाओं में उभरते कला सितारों की तलाष, राज्य के दुर्लभ एवं लुप्त कला को संवर्धन, सरंक्षण एवं प्रोत्साहन करना, पारम्परिक एवं ग्रामीण कलाओं को प्रचारित करने के उद्देष्य से गुरूवार को ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन सूचना केन्द्र के सभागार में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह का विधिवत शुभारंभ महापौर महेष विजय ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने इस मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि युवा देष का भविष्य है। उन्हें हमारी संस्कृति एवं परम्पराओं से रूबरू कराकर आगे बढाने का कार्य सभी को मिलकर करना होगा। उन्होंने कहा कि स्काउट परोपकार की भावना के साथ संस्कार, परमार्थ एवं कर्तव्य का बोध कराता है। हमें युवाओं को संस्कारों के साथ देष सेवा के लिए तत्पर रहने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने भागीदारी निभा रहे युवाओं को प्रतिभा को निखारने के लिए लगातार मेहनत करने का आह्वान किया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी नरेन्द्र गहलोत, सीओ स्काउट प्रदीप चितौडा ने बताया कि महोत्सव आयोजन में लाडपुरा ब्लाक के युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर आयोजित लोकनृत्य में गिरिषा कुमारी एण्ड पार्टी, लोक गायन में प्रीति नेयनानी ग्रुप, नाटक में सौरभ कुमार ग्रुप, बात कहना प्रवीण शर्मा, शास्त्रीय गायन में सागर वर्मा, आषुभाषण ज्योति सिंह, बांसुरी शरद कुषवाह, गिटार नुकूल गुप्ता, भजन प्रीती नेमनानी ग्रुप एवं माण्डना प्रतियोगिताओं में सरिता शर्मा विजेता रहे। प्रतिभा खोज महोत्सव के तहत 22 नवम्बर को सूचना केन्द्र में केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने हेतु प्रदर्षनी आयोजित की जायेगी। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के निर्णायक मण्डल में श्रीमती मीना, महावीर, कलाकार विभा विजय, स्वदेष पाण्डे, संजीव राय, प्रमोद व्यास, डॉ. अनुज विलियम्स, रामविलास, राजेन्द्र बैरागी आदि थे। स्थानीय संघ के रामगोपाल सुमन, प्रकाष जायसवाल, मोर मुकुट, प्रीतिकुमारी, यज्ञदत्त हाडा, विमलेन्द्र राठी, विनोद दत्त जोषी, नेहरू युवा केन्द्र के महेन्द्र सिंह सिसोदिया आदि उपस्थित रहे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.