चरित्र ही व्यक्ति की पूंजी

( 7616 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Nov, 17 10:11

चरित्र ही व्यक्ति की पूंजी   उदयपुर,। जो समाज और संसार हित के लिए काम करे वही महापुरुष है। उसका चरित्र स्वयं प्रकट हो जाता है। चोरी से कभी कोई धनवान नहीं बनता और दान करने वाला कभी कंगाल नहीं हो सकता । थोडा सा भी झूठ शीघ्र पकडा जाता है। चरित्र ही व्यक्ति की पूंजी है, उज्जवल विचार ही व्यक्ति को सही रास्ते पर ले जाते हैं। विलासी जीवन भक्तिपूर्ण जीवन का विनाशक है। यह बात गुरुवार को नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक कैलाश मानव ने ‘दीनबंधु वार्ता’ कार्यऋम में कही। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को कभी अहंकार नही करना चाहिए। कार्यऋम का सीधा प्रसारण संस्कार चैनल पर किया गया। संचालन महिम जैन ने किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.