गणित को आसान बनाएगी कॉमिक्स श्रृंखला

( 8014 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Nov, 17 10:11

नई दिल्ली । बचपन में हर कोई गणित के सवालों को हल करने और सही जवाब हासिल करने के लिए कड़ी मशक्कत करता था और तकरीबन सभी लोगों के जेहन में प्रश्नों को हल करने की जद्दोजेहद की यादें होती हैं। गणित एक ऐसा विषय है जिसे मुश्किल माना जाता है, लेकिन अब मोबाइल एप्लीकेशन्स समेत परस्पर संवादात्मक शिक्षण तरीकों ने गणित को समझना सरल बनाया है।बेंगलूरू के स्टार्ट अप क्यूमैथ ने ‘‘ओरिजनल मोशन कॉमिक्स’ बनाई है जो बच्चों की गणित की समस्या को हल करने की क्षमता में सुधार करेगी। क्यूमैथ के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनान खुरमा ने कहा कि इसका निर्माण कहानी पुस्तकें, पहलियां, खेल, एप्लीकेशंस और टीवी पर आने वाले कार्यक्र मों समेत समूची मीडिया सामग्री पर छात्रों की प्रतिक्रि या का ध्यान से विश्लेषण करने के बाद किया गया है। यह बच्चों को गणित सीखने के लिए न केवल उत्साहित करेगा बल्कि विषय में उनकी बुनियाद मजबूत करने में भी मदद करेगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.