व्यापार मेले में यूपी का पैवेलियन शुरू हुआ

( 8714 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Nov, 17 10:11

नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त डा. अनूप चंद्र पांडेय ने कहा कि राज्य में पूंजी निवेश और उद्योग लगाने की असीम संभावनाएं हैं। राज्य सरकार ने हाल ही में नई औद्योगिक नीति लागू की है और उद्यमियों की शिकायतों को त्वरित ढंग से निस्तारित करने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम को लागू किया गया है। राज्य में रोजगार बढ़ाने पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने आज यहां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में लगाए गए उत्तर प्रदेश मंडल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनका राज्य गन्ना, दूध, गेहूं, चावल, चीनी के क्षेत्र में अव्वल है। निवेश को बढ़ावा देने के लिए निवेशकों के साथ लगातार समिट की जा रही है।व्यापार मेले के बारे में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्टार्टअप इंडिया और स्टैंडअप इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्वच्छता मिशन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, महिल सशक्तिकरण की उपलब्धियां विशेष रूप से प्रदर्शित हो रही हैं।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.