स्मार्ट वर्चुअल क्लास से मॉडल स्कूल में ऑनलाइन शिक्षण

( 4416 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Nov, 17 10:11

स्मार्ट वर्चुअल क्लास से मॉडल स्कूल में ऑनलाइन शिक्षण भीलवाड़ा/ अब स्मार्ट वर्चुअल क्लास रूम के माध्यम से, स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा में अध्ययनरत कक्षा 11 के विद्यार्थी ऎलन इन्स्टीट्यूट कोटा से ऑनलाइन कोचिंग क्लास का फायदा उठा सकेंगे। मॉडल स्कूल शाहपुरा के प्रधानाचार्य जयदेव जोशी ने बताया कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद् जयपुर ने ऎलन केरियर इंस्टीट्यूट के साथ अनुबंध किया है, जिससे प्रदेश भर में संचालित रा.उ.मा.आदर्श विद्यालयों व स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के अवसर विद्यालय स्तर पर ही मिल रहे है।इसी तर्ज पर स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा में भी 14 नवम्बर से ही कक्षाएं शुरू हो चुकी है। पहले दिन कक्षा 11 के 28 विद्यार्थियों ने भौतिकी, गणित व रसायन विषय का अध्ययन किया। राज्य सरकार के इस अपूर्व प्रयास से विद्यालय के छात्र-छात्राओं में अत्यंत हर्ष है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.