सिविल सेवा परीक्षा में उम्र सीमा घटाने पर विचार

( 8959 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Nov, 17 09:11

नई दिल्ली ।संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा संचालित सिविल सेवा परीक्षा में उम्र सीमा और परीक्षा के प्रारूप में बदलाव के बाबत सुझाव देने के लिए गठित बासवन समिति की रिपोर्ट मिलने के करीब आठ महीने बाद केंद्र सरकार इस पर विचार कर रही है। यह जानकारी सरकार ने दी। समिति ने यह रिपोर्ट नौ अगस्त, 2016 को यूपीएससी को सौंपी थी। एक आरटीआई अर्जी पर कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने कहा, बासवन समिति की रिपोर्ट और उस पर यूपीएससी की सिफारिशें हमें 20 मार्च 2017 को प्राप्त हुए और उन पर विचार किया जा रहा है। आधिकारिक सूत्रों की मानें तो समिति ने इस परीक्षा में बैठने के लिए 32 वर्ष की अधिकतम सीमा को घटाने की सिफारिश की है। कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने पिछले वर्ष नवम्बर में राज्यसभा में लिखित जवाब दिया था।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.