वोडाफोन ने लॉन्च किया सुपर आईओटी

( 5422 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Nov, 17 08:11

सुपर आईओटी कारोबारों को वाहनों की ट्रैकिंग,

उदयपुर। उद्यमों को आईओटी में सक्षम बनाने के लिए वोडाफोन ने सुपर आईओटी का लॉन्च किया जिसमें आईओटी समाधान जैसे व्हीकल ट्रैकिंग, असेट ट्रैकिंग (फिक्स एवं मोबाइल) तथा पीपल ट्रैकिंग (स्कूली छात्र एवं कर्मचारी) शामिल हैं। यह उद्योग जगत का पहला समाधान है जिसने डिवाइस, ऐप्लीकेशन, कनेक्टिविटी, सर्विस प्लेटफॉर्म, सपोर्ट एवं सिक्योरिटी (सुरक्षा) प्रबन्धन को सक्षम बनाया है। सुपर आईओटी के साथ उद्यमों को कई आपूर्तिकर्ताओं एवं सेवा प्रदाताओं के प्रबन्धन की समस्याओं से नहीं जूझना पडेगा। वे ऐप्लीकेशन विकास, डिवाइस प्रबन्धन, एनालिटिक्स और ऐप्लीकेशन इनेबलमेन्ट प्लेटफॉर्म का लाभ उठा सकेंगे। वे मैनेज्ड कनेक्टिविटी के जरिए अपनी सम्पत्ति का प्रबन्धन एवं नियन्त्रण कर सकेंगे। वोडाफोन बिजनेस सर्विसेज के डायरेक्टर निक ग्लिडोन ने कहा कि आईओटी में ग्लोबल लीडर होने के नाते वोडाफोन विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोटिव, युटिलिटीज, मैनुफैक्चरिंग, बैंकिंग और लॉजिस्टिक्स के साथ काम करता रहा है। हमने सम्पूर्ण सुरक्षित समाधान की आवश्यकता को समझते हुए सुपर आईओटी एंटरप्राइजेज का लॉन्च किया जो आईओटी डिप्लॉयमेन्ट प्रक्रिया की जटिलताओं को दूर करेगा। इससे उद्यम अपने कारोबार के परिणामों पर ध्यान दे सकेंगे तथा इनोवेशन एवं विकास को प्रोत्साहित कर डिजिटल रूपान्तरण को बढावा दे सकेंगे। वोडाफोन की पांचवीं सालाना आईओटी बैरोमीटर रिपोर्ट के अनुसार 81 फीसदी भारतीय संगठनों का मानना है कि आईओटी डिजिटल रूपान्तरण के लिए अनिवार्य है। उद्यम भी इसके फायदों के बारे में जागरुक हो रहे हैं, वे समझ रहे हैं कि आईओटी कई तरह से उनके कारोबार के लिए फायदेमंद हो सकता है और उनकी जटिल समस्याओं को सुलझा सकता है। यहां तक कि सही आईओटी समाधान की पहचान भी अपने आप में मुष्किल है, बाजार कई विक्रेताओं और प्लेटफॉर्म्स से भरा है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.