यौनक्रिया के बाद हार्ट अटैक का खतरा अधिक

( 7626 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Nov, 17 10:11

न्यूयॉर्क भारतीय मूल के शोधकर्ता की अगुवाई वाले दल को एक अध्ययन में पता चला है कि कार्डियोवस्कुलर रोग के शिकार रहे पुरु षों को यौनक्रिया के दौरान या उसके बाद अचानक ‘‘कार्डिएक अरेस्ट’ (हार्ट अटैक) होने का जोखिम हो सकता है।अचानक हार्ट अटैक : ‘‘अचानक कार्डिएक अरेस्ट’ (एससीए) में दिल एकाएक धड़कना बंद कर देता है और ऐसा बिना किसी चेतावनी के होता है। इस शोध के निष्कर्षो से पता चला कि ‘‘एससीए’ की घटनाएं काफी दुर्लभ है, लेकिन इसमें पीड़ित के जीवित रहने की दर काफी कम है।सहयोगी ‘‘सीपीआर’ नहीं दे पाता : ऐसा इसलिए होता है क्योंकि पीड़ित व्यक्ति का सहयोगी तुरंत उसे ‘‘सीपीआर’ (फुफुसीय पुनर्जीवन) दे पाने में नाकाम रहता है। ‘‘सीपीआर’ देकर ज्यादा से ज्यादा जानें बचाई जा सकती हैं।‘‘सीपीआर’ : निदेशक सुमीत चुघ ने कहा, ‘‘‘‘यहां तक कि यौन गतिविधियों के दौरान हार्ट अटैक होने पर भी भागीदार द्वारा ‘‘सीपीआर’ देने की महज एक तिहाई मामलों में ही जानकारी सामने आई है।’’ यह शोध ‘‘जर्नल ऑफ अमेरिकन कॉलेज ऑफ कॉर्डियोलॉजी’ में प्रकाशित किया गया है। दवाई, उत्तेजक पदार्थ, अल्कोहल की भूमिका : शोधकर्ताओं ने बताया कि ‘‘एससीए’ के कुछ मामलों में यौन गतिविधियों के बाद कोई दवाई, उत्तेजक पदार्थ या अल्कोहल के प्रयोग की भी भूमिका हो सकती है। ‘‘‘‘शोध के निष्कर्षो से पता चलता है कि लोगों को ‘‘एससीए’ के दौरान ‘‘सीपीआर’ देने के लिए शिक्षित करने की जरूरत है।’’
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.