विधालय में बाल दिवस का आयोजन

( 4703 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Nov, 17 09:11

विधालय में बाल दिवस का आयोजन बाडमेर- ग्राम पंचायत हाथीतला स्थित राउप्रावि चन्दोंणियो की ढाणी मैं बाल दिवस का आयोजन किया गया इस समारोह के शुभारंभ मैं प्रधानाध्यापक मोतीलाल गोसाई एवं एसएमसी अध्यक्ष किशनाराम बेनीवाल द्वारा प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु की तस्वीर पर माल्यार्पण करवा कर विस्तृत जानकारी दी| समारोह में अध्यापिका चेतन सोलंकी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जानकारी देते हुए बैटी व बेटे में कोई अंतर नहीं है और बेटियां की शिक्षा सबसे अनिवार्य है बेटी दो परिवारों को शिक्षित कर सकती है इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मोतीलाल गोसाई ने बाल दिवस पर कई प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे भाषण प्रतियोगिता, बाल विवाद प्रतियोगिता एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करवाकर पर्यावरण सुरक्षा हेतु वृक्षारोपण करने का आव्हान किया |इस दौरान शाला मित्र राजूराम बेनीवाल ने मंच संचालन करते हुए लड़कियों को बैड टच गुड टच की जानकारी देते हुए आगामी 18 नवंबर को विद्यालय में होने वाली मातृ शिक्षक बैठक के लिए बच्चों व अभिभावकों को निमंत्रण पत्र दिए इस अवसर पर उपस्थित जोगा राम बेनीवाल,प्रवीणा माधू, सरोज राठौड़ ,चेतन सोलंकी ,उज्जवल सिहर,पन्नाराम बेनीवाल, बांका राम बेनीवाल ,सुगनी देवी ,सिंणगारी देवी दिव्या कड़वासरा सहित कई लोग उपस्थित रहे|.
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.