अजीत जैन अध्यक्ष, चेतन मुसलिया मंत्री बने

( 3075 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Nov, 17 19:11

तेरापंथ संस्थान के चुनाव सम्पन्न

उदयपुर। श्री दिगम्बर जैन तेरापंथ सभा संस्थान की बैठक आज केशवनगर स्थित शीतल धाम में आयोजित हुई। बैठक में साधारण सभा,स्नेहमिलन एंव त्र्ैवाषर्क चुनाव चुनाव अधिकारी गजेनद्र आवोत व नरेन्द्र वालावत के निर्देशन में आयोजित किये गये। जिसमें अजीत भादावत जैन अध्यक्ष एंव चेतन मुसलिया मंत्री निर्वाचित हुए।
मंत्री चेतन मुसलिया ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से संरक्षक पद पर चन्द्रप्रकाश बोहरा के अतिरिक्त उपाध्यक्ष के रूप में रणजीतलाल पदारथ, कोषाध्यक्ष ७यामलाल लुणदिया,सह मंत्री ७ोखर जेतावत,संास्कृतिक मंत्री श्रीमती सुमन लुणदिया निर्वाचित घोषत की गई।
मुसलिया ने बताया कि इस अवसर पर तपस्वियों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोशनलाल लिखमावत ने की। मुख्य अतिथि राजमल गोदडोत एवं विश६ठ अतिथि मौसम लुणदिया थे। कार्यक्रम का संचालन सुमन लुणदिया ने किया। इस अवसर पर वरि६ठ सदस्य सुरेश कुमार जैन,अम्बालाल बोहरा, राजमल आवोत,जितेन्द्र गंागावत,चेतन लुणदिया,अशोक बोहरासहित सैकडों सदस्य मौजूद थे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.