एक बेटी दस पुत्रों के समान

( 6906 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Nov, 17 15:11

एक बेटी दस पुत्रों के समान जैसलमेर/स्थानीय एस.बी.के.राजकीय महाविद्यालय जैसलमेर में कल्पतरू संस्थान की और “बेटी बचाओं बेटी पढाओ“ विषय पर व्याख्यान तथा वुक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।“बेटी बचाओं बेटी पढाओं“ विषय पर व्याख्यान माला की मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी नहर परियोजना स्तर द्वितीय की उपवन संरक्षक सुदीप कौर अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे.के.पुरोहित तथा मुख्य वक्ता कल्पतरू संस्थान के विष्णु लाम्बा रहें।उपवन संरक्षक सुदीप कौर ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जैसलमेर जिला लिंगानुपात के मामले में काफी पीछे है, लेकिन अब स्थितियां बदल रही है, लडकियां आगे आकर पढाई कर के ऊँचे - से ऊँचा मुकाम हासिल कर रहीं है, उन्हें अपना लक्ष्य प्राप्त करना है तो उन्हें शिक्षित होना होगा तभी देश के विकास म उनका हिस्सा होगा। एक बेटी शिक्षित होगी तो पूरा घर शिक्षित होगा। मुख्य वक्ता कल्पतरू संस्थान के विष्णु लाम्बा ने कहा कि इस रेगिस्तानी धरा के लोग काफी संघर्षशील है, यहॉ के लोगो ने खुब संघर्ष किया है। यहॉ शिक्षा की विकट स्थितियॉ उत्पन्न रही है लेकिन अब शिक्षा की अलख जगी है, बेटियॉ पढ रही है वे अपने परिवार का नाम रोशन कर रही है, उन्होने कहा कि हम २२ राज्य की ४१५ कॉलेजों के ७.५० लाख लोगो तक पहच रहे है, हमें वृक्षारोपण करके अपने पर्यावरण को संरक्षित करना होगा।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे.के.पुरोहित ने अध्यक्षीय उद्वबोधन में कहा कि बेटियां घर की रोशनी है, बेटी घर की रौनक है, आज हमारे तीज- त्यौहार बेटियों के कारण ही है, हमें अपनी बेटियों पर गर्व है आज बेटियां टेंशन नही ंहै, वह टेन सन(दस पुत्रों) के बराबर है।कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ.अशोक तॅवर ने कहा कि हमारे महाविद्यालय की छात्राओं ने जीवन के कई आयामों को छुआ ह, शिक्षा के क्षेत्र अलावा प्रशासनिक सेवाओ में भी उन्होने डंका बजाया है।
इस अवसर पर उपवन संरक्षक सुदीप कौर , प्राचार्य जे.के.पुरोहित ,विष्णु लाम्बा महाविद्यालय स्टॉफ अशोक दलाल, डॉ. अशोक तॅवर, एस.एस.मीणा मेहराब खॉ, पी.के.चन्देल, संजीव वर्मा,पुराराम,नारायणदास प्रजापत, राजेन्द्र प्रसाद, विकास केवलिया, ललित सुथार के साथ छात्र-छात्राओं ने वृक्षारोपण कर बड.,सरेस आदि का वृक्षारोपण भी किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.