नवचयनित अभ्यर्थियों की फाइनल कट ऑफ सूची जारी नहीं

( 4354 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Nov, 17 13:11

डूंगरपुर | शिक्षकभर्ती 2013 के नवचयनित अभ्यर्थियों की फाइनल कट ऑफ जारी कर पदस्थापन की मांग को लेकर पिछले महीनेभर से आंदोलन पर अड़े अभ्यर्थियों की मांग को अनसुना करने से सोमवार को आक्रोशित होकर 5 अभ्यर्थी बेमियादी भूख हड़ताल पर बैठ गए। थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में 61 पदों पर भर्ती होनी है। अभ्यर्थियों का कहना है कि फाइनल कट ऑफ जारी करने के लिए जिले के ही पीएचईडी राज्यमंत्री सुशील कटारा से लेकर जिला प्रमुख, सभी विधायक, सांसद और कलेक्टर तक से गुहार लगाई। मांग को लेकर जयपुर के भी चक्कर काटे, लेकिन सब जगह से उन्हें केवल भरोसा ही मिला। उनके कट ऑफ जारी करने और पदस्थापन की प्रक्रिया नहीं की गई, जबकि 17 अक्टूबर से बेमियादी धरने पर बैठे हुए हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि मामले को लेकर कलेक्टर के पास जाते हैं तो वे जिला प्रमुख और सीईओ के पास भेज देते हैं और वहां से कोई जवाब तक नहीं मिलता है। सीईओ भी जयपुर में पंचायतराज का हवाला देकर पल्ला झाड़ रहे हैं। कोई भी इस मामले में खुलकर जिम्मेदारी तक नहीं ले रहा है। इस पूरी भर्ती को अफसरों ने उलझा कर रख दिया है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.