जले हुए ट्रांसफार्मर निर्धारित समय में बदलने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

( 4449 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Nov, 17 13:11

प्रतापगढ़ / मिनीसचिवालय में सोमवार को आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक में कलेक्टर नेहा गिरि ने विद्युत निगम के अधिकारियों निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को राज्य सरकार के निर्देशानुसार पर्याप्त और गुणवत्तायुक्त बिजली मिलनी चाहिए। जले हुए ट्रांसफार्मर निर्धारित समय में बदलें, ताकि किसानों का सिंचाई कार्य बाधित नहीं हो और वे निर्विघ्न रूप से अपनी फसल ले सकें। उन्होंने जिले में विद्युत कनेक्शन, विद्युत आपूर्ति आदि को लेकर अधीक्षण अभियंता से फीडबैक लिया और कहा कि राजस्व घाटा कम करने के लिए समुचित प्रयास करें। लोगों को बिजली की बचत के लिए प्रेरित करें। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना अंतर्गत कनेक्शनों में प्रगति लाने के निर्देश भी अधीक्षण अभियंता को दिए। बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाओं की समीक्षा की और कहा कि आमजन को स्वास्थ्य योजनाओं का समुचित लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए समुचित उपाय किए जाएं तथा लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों, अस्पतालों में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली और कहा निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने विशेष योग्यजनों के लिए लगाए जा रहे शिविरों की प्रगति में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.