21 सूत्रीय मांगों को लेकर बेरोजगारों और किसानों निकाली जनाक्रोश रैली,

( 6623 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Nov, 17 12:11

प्रतापगढ़ पूर्वउप जिला प्रमुख रामल लाल मीणा के नेतृत्व में सोमवार को कांठल युवा बेरोजगार किसान जनाक्रोश महारैली निकाली गई। दोपहर 1 बजे शहर के राजराजेश्वरी अंबामाता मंदिर के बाहर रामलाल मीणा के नेतृत्व में धरना दिया गया। धरने में जिले के हजारों किसानों और बेरोजगार युवकों ने भाग लिया। धरने पर कई वक्ताओं ने ग्रामीणों को संबोधित किया। धरना स्थल पर राम लाल मीणा ने कहा कि प्रतापगढ़ जिला बने 9 वर्ष से अधिक हो गए लेकिन आज भी जिला मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। सत्ता में बैठे मंत्री और जनप्रतिनिधि गहरी नींद में सोए हुए है। संविधान के अनुच्छेद 244 (1) के अधीन पांचवी अनुसूची के पेरा 5 के उप पेरा (1) अनुसार अनुसूचित क्षेत्रों में सभी राजकीय सेवाओं के पदों की सीधी भर्ती द्वारा भरी जाने वाली रिक्तियों को 45 प्रतिशत रिक्तियां अनुसूचित जनजातियों 5 प्रतशित अनुसूचित जातियों के स्थानीय अभ्यार्थियों द्वारा भरे जाने का प्रावधान है, लेकिन इस नियम का जिले में पालन नहीं होने से कई युवा रोजगार से वंचित हो रहे है। जिसके कारण महा आक्रोश रैली निकाली गई है। आक्रोशरैली के माध्यम से जिले के किसानों बेरोजगारों की 21 सूत्रीय मांगों के लिए धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमें प्रतापगढ़ जिले में महाराणा प्रतापगढ़ बटालियन में विज्ञापति सभी पद प्रतापगढ़ जिले के अभ्यार्थियों से भरे जाने, पुलिस भर्ती 2016 नॉन टीएसपी अभ्यार्थियों की भर्ती निरस्त कर स्थानीय योग्य अभ्यार्थियों की भर्ती करने, अधिसूचना 4 जुलाई 2016 की पालना में पदोन्नति लाभ नहीं दिया जा रहा है वह तुरंत देने, रिट शिक्षक भर्ती सहित पैरा 1 से 9 तक आगामी सभी भर्तियों जिला स्तर पर करते हुए सभी पद प्रतापगढ़ जिले के अभ्यार्थियों से भरने, सभी विभागों की बैकलाग सीईओ की विज्ञप्ति जारी कर स्थानीय अभ्यार्थियों से भरने, जिले में नॉन टीएसपी क्षेत्र के कर्मचारियों 2014 की अधिसूचना के अनुसार उनके गृह जिलों में स्थानांतरण कर स्थानीय लोगों की नियुक्त करने की मांग की गई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.