बढती विद्युत दुर्घटनाओं को रोकने लिए अधीक्षण अभियंता बताए बचाव उपाय

( 6491 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Nov, 17 12:11

प्रतापगढ़। जिलेमें बढ़ रही बिजली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता आरसी शर्मा ने लोगों को बिजली सुरक्षा संबंधित सावधानियां बताई और निशुल्क टोल फ्री नंबर जारी किए। अधीक्षण अभियंता आरसी शर्मा ने बताया कि आमजन असावधानियों के चलते विद्युत दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं, निमगम द्वारा बताई सुरक्षा सम्बन्धी सावधानियों को अमल में लाने से विद्युत दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है निगम के विद्युत तन्त्र में किसी भी तरह की खराबी होने पर विद्युत निगम के निकटतम कार्यालय या 33 11 केवी जीएसएस पर शिकायत दर्ज करवानी चाहिए। अपने स्तर पर विद्युत तन्त्र में सुधार का कार्य करें एवं अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा कार्य करवायें। टोल फ्री न. 18001806565 का उपयोग करें। नये मकान का निर्माण करते समय विद्युत लाईन के नीचे निर्माण कार्य करवाए, लाईन को हटाने सम्बन्धी कार्रवाई सम्बन्धित सहायक अभियन्ता कार्यालय से नियमानुसार करवाकर ही निर्माण प्रारम्भ करें लाईन से निर्धारित दूरी बनाकर रखें। आमजन स्वंय, बच्चों तथा जानवरों को विद्युत तन्त्र से पर्याप्त दूरी पर ही रखें। तंत्र में खराबी से दुर्घटना की संभावनाएं रहती है तार टूटने तथा करंट आने की स्थिति में विद्युत विभाग को तत्काल सूचित करें। विद्युत चोरी विद्युत तंत्र से छेड़छाड़ जैसे गैर कानूनी कार्य से बचें और अपने अनमोल जीवन को होने वाली विद्युत दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। अधीक्षण अभियंता ने सभी तकनीकी सहायको, जेईएन, एईएन, को विद्युत संबंधित सावधानियों के लिए आमजन को जागरुक करने के निर्देश दिए।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.