मुख्यमंत्री ने संत मुरारी बापू से रामकथा सुनीं

( 12061 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Nov, 17 11:11

मुख्यमंत्री ने संत मुरारी बापू से रामकथा सुनीं जयपुर | मुख्यमंत्रीवसुन्धरा राजे रविवार को भरतपुर जिले के कामां उपखण्ड मुख्यालय पर स्टेडियम में आयोजित संत मोरारी बापू के रामकथा कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। मुख्यमंत्री राजे ने संत मोरारी बापू की रामकथा पोथी सिर पर रखकर आसन तक पहुंचाई और संत मोरारी बापू की चरण वन्दना कर आशीर्वाद लिया। राजे के लिए रामकथा पांडाल में बैठने के लिये विशेष व्यवस्था की गई थी। लेकिन वे साधारण पंक्ति में जाकर आम श्रद्धालुओं के साथ जमीन पर ही बैठीं, वहीं बैठकर आध्यात्मिक रामकथा सुनी। संत मोरारी बापू ने कथा शुरू करने से पहले मुख्यमंत्री को आशीर्वाद देते हुये कहा कि सत्ता शीर्ष पर बैठे लोगों का आम जनता के साथ बैठकर प्रवचन सुनना भारतीय संस्कृति में ही संभव है। उन्होंने कहा कि राजपीठ का व्यासपीठ के सामने बैठकर रामकथा सुनने से ही कल्याण हो जाता है। इस अवसर पर संत मोरारी बापू ने कामां के मन्दिरों के जीर्णोद्धार हेतु 5 लाख रूपये का तुलसी दानपत्र देने की घोषणा की।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.