अमेरिकी राजनीति में सािय भागीदारी के पक्ष में हैं हिन्दू अमेरिकी नेता

( 3802 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Nov, 17 10:11

वाशिंगटन, । हाल में हुए राज्यों और स्थानीय चुनावों में समुदाय के कईं सदस्यों के निर्वाचन से उत्साहित हिन्दू अमेरिकी नेता देश की राजनीति में अपनी सािय भागीदारी की अपील कर रहे हैं।अमेरिका के किसी राज्य की विधायिका में निर्वाचित पहले भारतीय अमेरिकी कुमार भार्वे का कहना है,दर्जनों ाहिन्दु अमेरिकीा चुनाव लड़ रहे हैं और सैकड़ों उनके नक्शे कदम पर चल रहे हैं।उन्होंने देश की प्रतिनिधिसभा में चार हिन्दुओं तथा पिछले सप्ताह हुए राज्य विधायिका और स्थानीय चुनावों में कईं अन्य लोगों के निर्वाचन का हवाला देते हुए उक्त बात कही।मेरीलैंड राज्य विधायिका में निर्वाचित अरूणा मिलर का कहना है कि अमेरिका बहुत अच्छे अवसर दे रहा है।अगले वर्ष अमेरिकी प्रतिनिधिसभा की चुनाव लड़ने की योजना बना रही अरूणा का कहना है कि यह हमें समाज को शांति की ओर लेकर जाने की अभूतपूर्व जिम्मेदारी मिल रही है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.