पांच लाख टन दलहन बाजार में खपाएगी सरकार

( 4049 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Nov, 17 10:11

नई दिल्ली अधिकारी ने कहा, सीसीईए के निर्णय से चालू वित्तवर्ष के अंत तक बफर स्टॉक से करीब साढ़े तीन से पांच लाख टन दलहनों का निपटान करने में मदद मिलेगी।सरकार दालों के 18 लाख टन के भारी बफर स्टाक के मद्देनजर मार्च 2018 तक करीब पांच लाख टन दलहनों को बाजार में खपाने की तैयारी में है। खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है।सीसीईए ने दलहनों के सरकारी भंडार से कुछ मात्रा में दालें केन्द्रीय योजनाओं के लिए जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। केंद्र ने अन्य सरकारी एजेंसियों के अलावा राज्य सरकारों को भी दलहन उपलब्ध कराने का फैसला किया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.