बैंक-सिक्यूरिटीज फर्में आईटी पर 11.7% अधिक खर्च करेंगी : गार्टनर

( 4365 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Nov, 17 10:11

नई दिल्ली | भारतीयबैंकिंग और सिक्यूरिटीज कंपनियों का आईटी पर खर्च इस साल 11.7 फीसदी बढ़कर 59,150 करोड़ रुपए तक पहुंचने का अनुमान है। डिजिटल पेमेंट के लिए पूरा स्ट्रक्चर खड़ा करने में यह राशि निवेश होगी। मार्केट रिसर्च फर्म गार्टनर ने यह अनुमान अपनी एक रिपोर्ट में व्यक्त किया है। उसके मुताबिक भारतीय बैंकिंग क्षेत्र कैशलेस की ओर बढ़ रहा है। इससे इस क्षेत्र में टेक्नोलॉजी निवेश की कई संभावनाएं पैदा हो रही हैं। गार्टनर की चीफ रिसर्च एनालिस्ट माॅउत्सी साउ ने कहा, 'नोटबंदी के प्रभाव की वजह से पिछले दो माह में भारतीय बैंकों की आईटी पर खर्च की रफ्तार में कमी आई थी। लेकिन अब बैंक इस मामले में एक बार फिर पटरी पर लौटते दिख रहे हैं। अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और ब्लॉकचैन जैसे नए कॉन्सेप्ट में निवेश का प्रवाह बढ़ेगा, क्योंकि बैंकों का ध्यान अब डिजिटल बदलाव की तरफ है।'

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.