एचडीएफसी... चेक शुल्क बढ़ाया ऑनलाइन ट्रांजेक्शन फीस हटाई

( 2821 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Nov, 17 10:11

जोधपुर| डिजिटलइकोनॉमी को बढ़ाने के लिए एचडीएफसी बैंक ने चेक के जरिए लेन-देन पर लगने वाले शुल्क को बढ़ा दिया है। उपभोक्ता के खाते में पर्याप्त राशि नहीं होने की स्थिति में चेक बाउंस होने पर अब 500 रुपए का जुर्माना भी वसूला जाएगा। चेक भुगतान हुए बिना ही लौटने पर शुल्क राशि को 100 रुपए से बढ़ाकर 200 रुपए कर दिया गया है। एक साल में 25 पेज की चेकबुक के लिए उपभोक्ता से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। साथ ही 25 पेज की एक्स्ट्रा चेकबुक लेने के लिए 75 रुपए खाते से काटे जाएंगे। सेविंग और सैलरी एकाउंट होल्डर्स को रियल टाइम ग्रॉस सैटलमेंट (आरटीजीएस) और नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (एनईएफटी) के जरिए ऑनलाइन लेन-देन करने पर अब कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.