प्रदूषण पर सरकारों ने दिया अपने काम का हिसाब

( 10923 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Nov, 17 09:11

नईं दिल्ली। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण के गहराते संकट को देखते हुये राज्य सरकारों ने इस दिशा में उठाये गये कदमों की जानकारी केन्द्र सरकार को दी है।केन्द्रीय पर्यांवरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा गठित समिति को दिल्ली, हरियाणा और पंजाब सरकार ने पराली जलाने और वाहन जनित प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण करने के लिये किये गये तात्कालिक उपायों की जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों के तहत दिल्ली के प्रवेश मार्गो से आवश्यक वस्तुओं की ढुलाईं करने वाले ट्रकों के अलावा अन्य ट्रकों का दिल्ली में प्रवेश प्रतिबंधित करने सहित अन्य उपायों की जानकारी दी है। मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि हरियाणा और पंजाब ने भी पराली जलाने को रोकने के लिये की गयी कार्यंवाही से अवगत कराया है। हरियाणा सरकार ने फसल अवशेष के समुचित प्रबंधन के लिये केन्द्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा जारी 45 करोड़ रपये की राशि में 39 करोड़ रपये खर्च कर पराली जलाने पर प्रभावी नियंत्रण करने का दावा किया है। दिल्ली सरकार ने मंत्रालय को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में भवन निर्माण परियोजनाओं पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गयी है।जिससे भवन निर्माण जनित धूल की समस्या से निजात मिल सके।साथ ही शिक्षा विभाग ने प्राथमिक स्कूलों का अवकाश और माध्यमिक स्कूलों में बच्चों को कक्षाओं तक ही सीमित रखने को कहा गया है जिससे बच्चे बाहर प्रदूषण जनित धुंध के संपर्क में आने से बच सकें। इसके अलावा सरकार ने सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिये पार्किग की दर में चार गुना बढ़ोतरी लागू कर परिवहन निगम की बसों और मेट्रो के फेरे बढ़ा दिये गये हैं।समिति को दिल्ली, हरियाणा और पंजाब सरकार ने प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण करने के लिए किए गए उपायों की दी जानकारी
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.