कालकाजी से बॉटेनिकल गार्डेन मेट्रो ट्रेन का परिचालन जल्द

( 3442 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Nov, 17 09:11

नई दिल्ली । कालकाजी से बॉटेनिकल गार्डेन के बीच करीब 17 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर जल्द ही मेट्रो रेल दौड़ने वाली है। सोमवार को इस कॉरिडोर पर कालकाजी से जसोला बिहार के हिस्से का निरीक्षण मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त ने किया। उनके साथ 35 सदस्यों की टीम भी इस कॉरिडोर का निरीक्षण करने पहुंची थी। टीम ने इस कॉरिडोर पर बुनियादी ढांचे, तकनीकी कक्ष और ऑपरेशन विभाग का निरीक्षण किया। इसके बाद टीम ने इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों की तकनीकी जांच की।डीएमआरसी सूत्रों के अनुसार यह टीम मंगलवार को जसोला बिहार से बॉटेनिकल गार्डेन के बीच के बचे हुए हिस्से का निरीक्षण करेंगी। जानकारी के अनुसार इस रूट पर निरीक्षण जांच का काम के 15 नवम्बर तक चलने की उम्मीद है। उसके बाद निरीक्षण से जुड़े सभी दस्तावेजों की जांच की जाएगी। इसके बाद अगले दो एक दिनों में डीएमआरसी को फिटनेस सर्टिफिकेट मिल जाएगा। उसके बाद इस कॉरिडोर पर ट्रेनों का परिचालन कभी भी शुरू किया जा सकता है। उम्मीद जतायी जा रही है कि अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले सप्ताह तक इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सकता है। सोमवार को निरीक्षण के दौरान दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के निदेशक (परिचालन) शरद शर्मा एवं निदेशक (रोलिंग स्टॉक एचएस) आनंद भी मौजूद थे। इस रूट पर नौ मेट्रो स्टेशन हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.