एनसीईआरटी की वर्ष भर में तैयार हो जाएगी ई-बस्ता सामग्री

( 5839 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Nov, 17 16:11

3,294 ई बस्तों को किया जा चुका है डाउनलोड

नई दिल्ली सरकार की ई बस्ता पहल के तहत राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की ओर से तैयार की जा रही ई सामग्री साल भर में तैयार हो जाएगी। इसके बाद छात्रों के बस्ते का वजन सिमटकर टेबलेट तक सीमित हो जाएगा। यहां से 12वीं तक के छात्र अपनी जरूरत और रुचि के हिसाब से सामग्री डाउनलोड करके पढ़ सकेंगे। एनसीईआरटी के एक अधिकारी ने बताया कि परिषद की ओर से तैयार की गई सामग्री से अब तक 3,294 ई-बस्ता और 43,801 ई सामग्री डाउनलोड की जा चुकी है। वहीं परिषद द्वारा अब तक 2,350 ई-सामग्री तैयार की जा चुकी है, जिसमें कि 53 तरह के ई-बस्ते तैयार किये गये हैं। अधिकारी ने बताया कि सरकार ने एक एप भी डिजाइन किया है जोकि टैबलेट और एंड्रायड फोन पर इंस्टाल किया जा सकता है, इसकी मदद से छात्र परिषद की ई-बस्ता सामग्री को पढ़ सकते हैं। वहीं कुछ समय पहले स्कूलों में डिजिटल शिक्षा को आगे बढ़ाने की पहल के तहत 25 केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा आठ के सभी बच्चों को टैबलेट दिए जाने की एक प्रायोगिक परियोजना शुरू की गई थी। अधिकारी ने बताया कि इस परियोजना के आगे को चरणों को भी शुरू किया जाएगा, क्योंकि छात्रों ने ई सामग्री के प्रति अच्छी रुचि दिखाई है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.