सामूहिक वंदेमातरम गान के लिए स्टेडियम में बनाए जाएंगे 28 ब्लाॅक

( 7289 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Nov, 17 11:11

चित्तौड़गढ़| आगामी 13 नवंबर को शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में होने वाले सामूहिक वंदेमातरम गान कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई है। पूरे शहर को देशभक्ति सामग्री से सजाया जा रहा है। स्टेडियम में कुल 28 ब्लाक बनेंगे। प्रत्येक ब्लाक किसी किसी महापुरुष के नाम पर होगा। इस ब्लाक में महापुरुष का चित्र भी रहेगा। शुक्रवार को सांसद सीपी जोशी, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, सभापति सुशील शर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष नरेंद्र पोखरना ने स्टेडियम में पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया। सांसद सीपी जोशी ने बताया कि इस कार्यक्रम में 50 हजार लोगों की सहभागिता को लेकर तैयारियां की जा रही है। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि वंदेमातरम कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता का महाकुंभ राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव प्रकट करने का विशेष कार्यक्रम है। आयोजन समिति के पुष्कर नराणिया ने बताया कि कार्यक्रम में जौहर गाथा आजादी आंदोलन के शहीदों की फांसी के प्रसंग का नाट्य मंचन भी कलाकार करेंगे। सांसद जोशी ने बताया कि कार्यक्रम में आने वाले बच्चों को सांवलियाजी का प्रसाद भी दिया जाएगा। उपसभापति भरत जागेटिया, पार्षद भोलाराम प्रजापत, सुधीर जैन, शैलेंद्र झंवर, रघु शर्मा, अनिल इनाणी, सागर सोनी, एडवोकेट प्रवीण टांक सहित पदाधिकारी मौजूद थे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.