वन्देमातरम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हगें केन्द्रीय मंत्री डॉ.सत्यपाल सिंह

( 6331 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Nov, 17 10:11

वन्देमातरम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हगें केन्द्रीय मंत्री डॉ.सत्यपाल सिंह चित्तौडगढ/ चित्तौडगढ की ऐतिहासिक धरा पर प्रथम बार आयोजित होने वाले ऐतिहासिक वन्देमातरम गान के कार्यक्रम में केन्द्र सरकार के प्रतिनिधि के रूप में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास तथा जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण राज्य मंत्री व मुम्बई के पूर्व पुलिस कमिश्नर डॉ. सत्यपाल सिंह प्रेरणा देंगे। चित्तौडगढ सांसद सी.पी.जोशी ने बताया कि वंदेमातरम् आयोजन समिति द्वारा १३ नवम्बर को शास्त्रीनगर स्थित वन्देमातरम स्टेडीयम में आयोजित किये जाने वाले सामुहीक वन्देमातरम गान में मुख्य अतिथि कें रूप में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास तथा जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण राज्य मंत्री व मुम्बई के पूर्व पुलिस कमिश्नर डॉ. सत्यपाल सिंह आयोजन में प्रोत्साहन प्रदान करेंगे।
सांसद जोशी ने दिल्ली में स्वयं दिल्ली में निवास पर जाकर चित्तौडगढ में ंआयोजित होने वाले इस ऐतिहासिक कार्यक्रम कें लिये के निमंत्रण पर १३ नवम्बर को चित्तौडगढ में आयोजित होने वाले देशभक्ति से ओत प्रोत कार्यक्रम वन्देमातरम सामुहिक गान में पधारने का निमंत्रण को मंत्री ने सहर्ष स्वीकार कर ऐतिहासिक वीर भूमि चित्तौडगढ पधारने को तुरंन्त स्वीकार किया, तथा सांसद ने मंत्री का धन्यवाद दिया की आफ चित्तौडगढ आगमन सें युवाओ, छात्रो व प्रत्येक वर्ग के लोगो में राष्ट्रभक्ति की ऊर्जा का संचार हो सकेगा तथा आफ अनुशासित राष्ट्रभक्ति के अनुभवों से चित्तौड के युवा प्रेरणा ले पायेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.