चित्तौडगढ को मिली एक और ट्रेन की सौगात

( 7183 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Nov, 17 10:11

यात्रियों को मिलेगी सुविधा

चित्तौडगढ चित्तौडवासिय को चित्तौडगढ से अजमेर व मुंबई जाने वाले यात्रियों को एक सुपर फास्ट ट्रेन की सुविधा और मिलेगी। अजमेर रेल मंडल से संचालित बांद्रा टर्मिनस.उदयपुर.बांद्रा टर्मिनस ट्रेन को चित्तौड में अजमेर से सुपर फास्ट ट्रेन चलाकर लिंक किया जाएगा। चित्तौढगढ सांसद सी.पी.जोशी के प्रयासों से वर्तमान में संचालित गाडी संख्या २२९०१/२२९०२ बांद्रा टर्मिनस- उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपर फास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा बांद्रा टर्मिनस से १९ दिसंबर तथा उदयपुर-अजमेर से २० दिसंबर से लिंक सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रूप में दो भागों में संचालित होगी।जिसमें चितौडगढ से एक भाग उदयपुर के लिए तथा एक भाग अजमेर के लिए संचालित होगा। गाडी संख्या २०९०१ बांद्रा टर्मिनस-अजमेर लिंक एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को २३ः२५ बजे रवाना होकर अगले दिन १७ः१५ बजे अजमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या २०९०२ अजमेर-बांद्रा टर्मिनस लिंक एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को अजमेर से २०ः०५ बजे रवाना होकर १३ः४० बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।इस प्रकार चित्तौडगढ से अजमेर के लिये एक तरह से नयी सुपर फास्ट ट्रेन की सुविधा मिल गयी हैं। इस सुपर फास्ट ट्रेन से मेवाड के निवासियों को मुम्बई तथा अजमेर दोनो जगह जाने के लिये आरामदायक सुविधाजनक यात्रा के लिये एक विकल्प मिल गया है। सांसद जोषी ने इस सुपर फास्ट ट्रेन के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री पीयुश गोयल तथा राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सिंधिया का आभार व्यक्त किया।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.