एसबीबीजे ने डेढ़ साल पहले पांच नकली नोट आरबीआई में जमा करवाए, अब केस दर्ज

( 5241 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Nov, 17 09:11

डूंगरपुर डेढ़साल पहले एसबीबीजे की ओर से 100-100 रुपए के पांच नकली नोट जमा करवाने पर अब जाकर आरबीआई की ओर से केस दर्ज करवाया गया है। जयपुर के गांधीनगर थाने में जीरो दर्ज हुई एफआईआर डूंगरपुर कोतवाली पहुंची, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के जयपुर शाखा प्रबंधक पवन कुमार सेठी ने इस संबंध में रिपोर्ट दी है। इसमें बताया है कि जनवरी 2015 से लेकर मार्च 2016 के बीच तत्कालीन एसबीबीजे की ओर से आरबीआई में नोट जमा करवाए गए। इन नोटों की आरबीआई की ओर से जांच करवाई गई तो 100-100 रुपए के पांच नोट नकली निकले। कुल 500 रुपए नकली पाए गए, जिसे बैंक की ओर से आरबीआई में जमा करवा दिए गए थे। इस पर आरबीआई बैंक प्रबंधक पवन कुमार सेठी ने जयपुर के गांधीनगर थाने में रिपोर्ट दी। वहां जीरो एफआईआर दर्ज होने के बाद डूंगरपुर कोतवाली पहुंची। पुलिस अब मामले में छानबीन कर रही है। हालांकि मामला करीब डेढ़ साल पुराना होने की वजह से पुलिस को इन नकली नोट की सत्यता तक पहुंचने के लिए कई खातों को तलाशना पड़ेगा।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.