स्कूली शिक्षा में फंड नहीं, विभाग ने शिक्षकों से मांगा एक दिन का वेतन

( 6733 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Nov, 17 09:11

डूंगरपुर राज्यसरकार के अधीन शिक्षा विभाग के पास स्कूलों में साधन सुविधाएं जुटाने के लिए आवश्यक फंड नहीं है, इसलिए अब सरकारी स्कूलों के शिक्षक और कर्मचारियों के ऊपर एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री विद्या कोष में जमा कराने का दबाव बनाया जा रहा है। इसी के चलते राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की परियोजना निदेशक आनंदी ने हाल ही में 2 नवंबर को आदेश जारी कर इस संबंध में सभी संस्था प्रधानों, प्रधानाचार्यों को इसके लिए निर्देश दिए हैं। दूसरी ओर, शिक्षा विभाग के पास यह निर्देश मिलने के बाद कुछ संस्थाप्रधानों ने आपत्ति भी की, लेकिन विभागीय कर्मचारी होने के नाते सीधे तौर पर विरोध करने से बच रहे हैं। लेकिन, अंदरूनी रूप से कई अन्य कर्मचारी भी इस बात का विरोध जता रहे हैं कि सरकार का यह फरमान भले ही कागजों या आदेशों में दबाव नहीं है, लेकिन अघोषित रूप से दबाव बनाया जा रहा है। हालांकि विभाग दबाव नहीं मान रहा है, लेकिन सवाल है कि फंड की आवश्यकता क्यों पड़ी। इधर,शिक्षक संगठन बोला, दबाव बना रहा है विभाग शिक्षकसंघ प्राथमिक और माध्यमिक के वरिष्ठ पदाधिकारी लालसिंह चौहान ने बताया कि एक तरह से यह दबाव ही है। हालांकि यह बात भले ही विभाग ने आदेश में नहीं लिखा है, वैसे भी लिख नहीं सकते हैं।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.