सरकार ने शहर के 5 निजी अस्पतालों को मरीजों के इलाज के आदेश दिए

( 4249 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Nov, 17 09:11

डूंगरपुर| शहरसहित प्रदेश में चल रही डाक्टरों की हड़ताल के कारण राज्य सरकार के आदेश पर शहर में संचालित 5 प्राइवेट हॉस्पिटल में मरीजों को इलाज किया जाएगा। इलाज के लिए मरीजों को एक बार सरकारी हॉस्पिटल में पहुंचकर सरकारी पर्ची लेनी होगी। इसी पर्ची के ऊपर ही प्राइवेट हॉस्पिटल के डाक्टर दवाई लिखेंगे। गौरतलब है कि गुरुवार दोपहर बाद सभी डाक्टर हड़ताल पर उतर गए है। ऐसे में सरकारी हॉस्पिटल में कोई भी डाक्टर ड्यूटी पर नहीं बचा है। इस कारण कलेक्टर के माध्यम से सरकार की ओर से प्राइवेट हॉस्पिटल संचालकों से बातचीत की गई। बाद में प्रमुख हॉस्पिटलों को इलाज के लिए आदेशित किया है। दूसरी ओर शहर में संचालित मेवाड़ हॉस्पिटल, दिशा हॉस्पिटल, भगवान महावीर हॉस्पिटल, गायत्री क्लिनिक सीमलवाड़ा, पाटीदार डायग्नोसिस सागवाड़ा में निशुल्क इलाज किया जाएगा। साथ ही कलेक्टर को इस संबंध में आदेश दिया है कि शहर के प्रमुख मार्गों पर होर्डिंग्स लगाकर इस बात का प्रचार प्रसार करें, ताकि मरीज पर्ची लेकर सीधे ही संबंधित हॉस्पिटल में पहुंचे। दवाईलेने फिर आना होगा सरकारी हॉस्पिटल : मरीजको सरकारी हॉस्पिटल में दो बार चक्कर काटने पड़ेंगे। पहले तो पर्ची लेने के लिए जाना पड़ेगा और बाद में प्राइवेट हॉस्पिटल से दवाई लिखाने के बाद फिर से दवाई लेने के लिए सरकारी हॉस्पिटल जाना होगा। प्रमुख शासन सचिव वीनू गुप्ता ने कलेक्टर को आदेश जारी कर बताया कि शुक्रवार से ही व्यवस्था लागू हो।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.