अब सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में पूरे पाठ्यक्रम से प्रश्न आएंगे

( 12468 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Nov, 17 09:11

चित्तौड़गढ़ सीबीएसईकी मार्च 2018 में होने वाली 10वीं बोर्ड परीक्षा में इस बार पूरे पाठ्यक्रम में से प्रश्न आएंगे। इस बार परीक्षा में टर्म वाइज प्रश्न नहीं आएंगे। सीबीएसई बोर्ड ने विद्यार्थियों की मदद के लिए पहली बार मार्किंग स्कीम के साथ स्टेप-बाय-स्टेप अंक भी जारी किए हैं। यानी हर सवाल में कितनी स्टेप और हर स्टेप के कितने अंक निर्धारित होंगे। यह भी तय किया गया है। इसके लिए 10वीं के सभी विषयों के सैंपल पेपर्स जारी किए हैं। पेपर्स को हल भी किया है। इसका पॉजिटिव असर रहेगा क्योंकि जो स्टूडेंट्स पूरा सवाल छोड़ दिया करते थे, अब वे कम से कम उतनी स्टेप जरूर सॉल्व करेंगे, जितनी उन्हें आती है। अब स्टूडेंट्स सीबीएसई की वेबसाइट से सैंपल पेपर डाउनलोड कर पहले पेपर सॉल्व करेंगे, फिर बोर्ड द्वारा सॉल्व किए गए पेपर और मार्किंग स्कीम की स्टेप्स के अंक देखकर स्व मूल्यांकन कर सकेंगे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.