ओरल इम्पलान्टोलॉजी स्नातकोत्तर सर्टिफिकेट कोर्स प्रारम्भ

( 5451 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Nov, 17 07:11

ओरल इम्पलान्टोलॉजी स्नातकोत्तर सर्टिफिकेट कोर्स प्रारम्भ उदयपुर के पाहेर विश्वविद्यालय के संघटक पेसिफिक डेन्टल कॉलेज व हॉस्पीटल देबारी में शीघ्र ही ओरल इम्पलान्टोलॉजी का स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रारम्भ होने जा रहा है। प्राधानाचार्य डॉ. भगवानदास राय ने बताया कि विश्वविद्यालय ने उपरोक्त कोर्स हेतु इन्टरनेशनल एकेडेमी ऑफ एडवाल्स्ड डेन्टिस्ट्री (आईएएसीडी) के साथ एम. ओ. यू. किया है जिसके तहत विभिन्न मोड्यूल्स व वर्कशॉप्स के माध्यम से दन्त चिकित्सकों को ओरल इम्पलान्टोलॉजी की सभी विविधताओं, प्रणालियों व तकनीकों में प्रशिक्षित कर एडवान्सड पाठ्यक्रम करवाया जायेगा। इस अवसर पर पाहेर के श्री शरद कोठारी ने भी अपने विचार प्रकट किये। नई दिल्ली एम्स के दन्त चिकित्सा विभाग के पूर्व चीफ व एकेडमी के अध्यक्ष प्रो. डॉ. हरी प्रकाश ने पाहेर के साथ एम. ओ. यू. करते हुए कहा कि सिर्फ इम्पलान्ट के बारे में जानना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि इसे जबडे में सही तरीके से स्थापित करना व तत्पश्चात् उस पर सही तरीके से प्रोस्थेसिस लगाना भी जरूरी है। एकेडमी के डॉ. अजीत सिंह राठौड व डॉ. प्रफल्ल मेहर ने एकेडमी की गतिविधिओं व कोर्स के बारे में अन्य जानकारी दो। धन्यवाद डॉ. प्रशान्त नाहर ने ज्ञापित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.