योग शिविर के साथ निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली

( 4968 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Oct, 17 21:10

पतंजलि सदस्यों ने योग शिविर के साथ निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली

योग शिविर के साथ निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली
भारत स्वाभिमान ट्रस्ट और पतंजलि योग समिति की तरफ से गांव पीपलबाड़ा, तहसील झाडोल में चल रहे तीन दिवसीय योग शिविर में योगाभ्यास के साथ गांव में स्वच्छ भारत अभियान का संदेश देने के लिए पतंजलि सदस्यों ने योग जागरूकता एवं स्वच्छता रैली निकालकर गांव में साफ सफाई रखने का संदेश दिया । पतंजलि के जिला प्रवक्ता गिरिराज पालीवाल ने बताया कि उदयपुर की जिला योग प्रचारिका अनीता पालीवाल पालीवाल ने ग्रामीणों को पतंजलि विधि से प्रणायाम एवं विभिन्न यौगिक क्रियाओं से निरोग रहने के गुर सिखाए । प्रतिदिन दो चरणों में प्रातः 5:00 से 6:00 और सायं 6:00 से 7:00 बजे तक योग प्राणायाम का अभ्यास कराया। योग शिविर के समापन के अवसर पर समाजसेवी बाबा कानाराम जी महाराज मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे । इस अवसर पर महाराज ने कहा कि देश इस वक्त विश्व गुरु बनने की राह में है, इसके चलते प्रत्येक व्यक्ति को इस में अपना सहयोग करना चाहिए और भारत माता को सुंदर और स्वस्थ बनाने के लिए योग सेवा का संकल्प लेने का भी आह्वान किया । साथ ही जिला योग प्रचारिका ने सभी ग्राम वासियों को राष्ट्र को आर्थिक मजबूती देने के लिए स्वदेशी सामान अपनाने का आह्वान किया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.