2500 किलो हलवा और 1000 किलो पकौडी वितरण

( 10303 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Oct, 17 13:10

2500 किलो हलवा और 1000 किलो पकौडी वितरण उदयपुर.दिपावली पर हर साल नाथद्वारा मंदिर मे आयोजित हान वाले अन्नकूट महोत्सव मे आने वाले हजारों ग्रामीणों के लिए पिछले 8 साल से निःशुल्क भोजन की व्यवस्था कर रहे सेठी एवं मित्र मण्डल द्वारा इस साल 2500 किलों का हलवा और 1000 किलों पकौडी का निःशुल्क वितरण किया गया।
डॉ. दीपक सेठी ने बताया कि अन्नकूट मे आने वाले कई ग्रामीण दूर - दराज से नाथ्द्वारा आते है और पूरा दिन भूखे रहते है उनकी इस भूख के निवारण के लिए सेठी मित्र मण्डल द्वारा बिना किसी अन्य संस्था के सहयागे इस सेवा कार्य की शुरूआत 8 साल पहले कुछ मित्रों द्वारा सब्जी और पूडी के वितरण से की गई थी, और यह सिलसिला आज भी जारी है।
इस साल भी मित्र मण्डल के संजय सेठी, डॉ. अनिल शर्मा, रमेश सुराणा, मनीष सुराणा, संजय सुराणा, अजय कर्णावट, विनोद पालीवाल, राजेश खण्डेलवाल, रामचन्द्र गुर्जर, भूपेन्द्र माण्डोत, संदीप अजमेरा, शालु धाबरिया, ओमजी कांकरा, श्याम लखोटिया, प्रदीप सेठी, राजेश सनाढ्य, घनश्याम काबरा, शेलेन्द्र गुर्जर विश्वजीतसिंह कर्णावत द्वारा 2500 किलो घी से हलवा और 1000 किलो की पकौडी बना कर वितरित की गई। हलवा-पकौडी वितरण के कार्यऋम में तेजस, साक्षी, आदित्य, प्रखिल, अभिषेक, सार्थक, सिद्धि, कुशल, रचित, विट्ठल, आदि बच्चों ने भी पूरा सहयोग किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.