शोडष लक्ष्मी एवं विष्णु आराधना के हुए अनुष्ठान

( 8287 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Oct, 17 09:10

वेदपीठ पर दीपोत्सव को वैभव पूजन, शोडष लक्ष्मी एवं विष्णु आराधना के हुए अनुष्ठान

शोडष लक्ष्मी एवं विष्णु आराधना के हुए अनुष्ठान
निम्बाहेडा। मेवाड के प्रसिद्ध श्री शेषावतार कल्ला वेदपीठ पर कार्तिक कृष्णा अमावस्या को वैभव पूजन शोडषोपचार के साथ शोडष मंत्रों से देश के द्वितीय शोडष लक्ष्मी स्वरूपों को सांग्रहित करने वाले मन्दिर में उनकी विशेष अर्चना एवं आराधना कर सर्वत्र धन धान्य की वर्षा करने की कामना की गई। वहीं विष्णु आराधना के रूप में विष्णु पुराण के ११ पारायण पाठ प्रारम्भ हुए। वेदपीठ प्रवक्ता ने बताया कि दीपावली को मन्दिर में प्रदोष वेला में सांयकाल लक्ष्मी पूजन के बाद संध्या महाआरती उपरांत परिसर में ठाकुर जी के रथ सहित भव्य वैभव पूजा की गई। जिसमें कल्याण भक्तों के सैकडों दुपहियां व चौपहियां वाहनों की एक साथ पूजा का दृश्य देखते ही बनता था। उन्होनें बताया कि दीपोत्सव को मंगलादर्शन के बाद लक्ष्मी एवं विष्णु की स्थापना कर ललिता सहस्त्रनाम के २१०० पाठ प्रारम्भ किये गये, जो देवोत्थापन एकदशी को पूर्ण होंगे। उन्होनें बताया कि कल्याण नगरी में व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर लक्ष्मी पूजन के लिये वेदपीठ के आचार्यो एवं बटुकों द्वारा विधी विधान के साथ पूजा कराई गई। वेदपीठ पर दीपोत्सव के अवसर पर सवेरे से देर रात्रि तक दर्शनार्थियों का ताता लगा रहा, वहीं की गई सतरंगी रोशनी एवं ठाकुर जी मनभावन श्रृंगार भक्तों के लिये विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। उन्होनें बताया कि देवोत्थापन एकादशी यानि ३१ अक्टूबर को वेदपीठ पर भव्य अनुकूट महोत्सव एवं छप्पन भोग की झांकी के दर्शन होंगे। इस दौरान दिपावली को वेदपीठ पर विराजित ठाकुर जी सहित पंचदेवों का मनभावन श्रृंगार आकर्षण का केन्द्र रहा। दीपावली के दूसरे दिन वैदिक विश्व विद्यालय परिसर स्थित कल्याण गौशाला में कल्याण नगरी सहित आस-पास के गांवों के लोगों द्वारा सामूहिक रूप से गोवर्धन पूजा के साथ गौ पूजन कर पर्व मनाया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.