पूर्वोत्तर राज्यों के उत्पादों को खरीदने उमड रही भीड

( 8496 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Oct, 17 16:10

  पूर्वोत्तर राज्यों के उत्पादों को खरीदने उमड रही भीड उदयपुर। उत्तर पूर्वीर् क्षेत्र विकास मंत्रालय तथा पूर्वत्तर हस्तषिल्प एवं हथकरघा विकास निगम लिमिटेड नईदिल्ली की ओर से सहेली मार्ग स्थित लेकवे एस्टेट में आयोजित की जा रही दस दिवसीय प्रदर्षनी में आम जनता पूर्वोत्तर क्षेत्र में बनने वाले उत्पादों को जमकर पसन्द कर रही है।
हथकरघा विकास निगम लिमिटेड के प्रबंधक एम.सी.जोषी ने बताया कि प्रदर्षनी २२ अक्टूबर तक चलने वाली इस प्रदर्षनी में जनता बांस एवं बेत से बने हुए सोफा सेट,कुर्सियां,टोकरिया, मुड्डे, असम हेण्डलूम व सिल्क एवं मूंगा साडी,मणिपुरी सिल्क, कॉटन साडयंा, सूट, दुपट्टे, मफलर, जैकेट,वेस्ट कोट सहित दैनन्दिनी में काम आने वाली वस्तुओं को पसन्द कर रही है।
जोषी ने बताया कि इस प्रदर्षनी में आसाम, अरूणाचल प्रदेष, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम,नगालैण्ड, सिक्किम एवं त्रिपुरा राज्यों दस्तकारों एवं हस्तषिल्पियों द्वारा तैयार किये गये उत्पाद वाजिब दामों के कारण जनता के आकर्शण का केन्द्र बने हुए है। प्रदर्षनी प्रतिदिन प्रातः १० से रात्रि ८ बजे तक आयोजित की जा रही है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.