जो अपने कार्यों का आंकलन खुद करें वहीं सफल

( 3749 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Oct, 17 17:10

उदयपुर, नारायण सेवा संस्थान के लियों का गुडा स्थित सेवामहातीर्थ, बडी में संस्थान संस्थापक कैलाश मानव के सानिध्य में ’अपनों से अपनी बात’ व दिनबन्धु वार्ता कार्यक्रम आरंभ हुआ। जिसका सीधा प्रसारण संस्कार चैनल पर हुआ। संस्थापक कैलाश ’मानव‘ ने कहा कि विपत्ति में मन पर नियंत्रण होना बहुत जरुरी है। क्योंकि मन से ही विचार उत्पन्न होते है, ऐसे में विवेक का उपयोग कर सही -गलत का विश्लेषण कर विचारों की क्रियान्विति की जानी चाहिए।अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि परमात्मा ने जो दिया है,उसमें खुश रहें और जो नही है उसमें दुख नही मनाना चाहिए। इच्छाशक्ति यदि प्रबल है तो प्रतिकूल स्थितियां भी अनुकूल बन जाती हैं। यदि जीवन में सदैव प्रेम, स्नेह और आनंद चाहते हैं तो दुःख, निराशा व तनाव से दूर रहें। वही व्यक्ति जीवन में सफल होता है जो अपने कार्यो का खुद आंकलन कर आगे बढता है। व्यक्ति का सबसे अच्छा मित्र सत्साहित्य है इसलिए हमें सदैव प्रेरणादायी पुस्तकें पढना चाहिए। चिंता से समस्याएं हल नही होती बल्कि स्वास्थ को खराब करती है। कोई भी काम तनावमुक्त रहकर पूर्ण इच्छाशक्ति के साथ किया जाना चाहिए । कार्यक्रम का संचालन ओमपाल सीलन ने किया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.