बजार से सस्ती मिलेगी मिठाईया और आतिषबाजी

( 4062 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Oct, 17 17:10

कोटा उपभोक्ता भण्डार ने षहर के आम आदमी को दीपावली के पावन अवसर पर रियायती दरो पर फटाखे ओर मिठाईयों को विक्रय करेगा। उपभोक्ता भण्डार के काऊटरो पर आज से बिक्री षुरू हो गई है।उपभोक्ता भण्डार पूर्व अध्यक्ष और नागरिक सहकरी बैंक के चेयरमैन राजेष कृश्ण बिरला ने आज पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्श की भांती इस वर्श भी उपभोक्त भण्डार ने कोटा षहर के उपभोक्ताओं को रियायती दरो पर फटाखा, और मिठाईया उपलब्ध कराने के लिए कोटा षहर कैनाल रोड पर उपभोक्ता भण्डार के मुख्यालय के सामने सहित कोटा रेलवे स्टेषन रोड पर, कुन्हाडी, दादाबाडी, महावीर नगर, स्बजी मण्डी में अपने मिठाईयो और आतिषबाजी की दुकाने लगाई है।
बिरला ने माना कि गत वर्श की तुलना में इस वर्श कारोबार कम होने की आषंका है। उन्होंने बताया कि गत वर्श उपभोक्ता भण्डार ने लगभग एक करोड का कारोबार किया था जबकी इस वर्श लगभग अस्सी लाख के कारोबार होने की सम्भावना है। कम कारोबार होने के मामले में उन्होंने बताया कि उपभोक्ता भण्डार ने मांग के अनुरूप फटाखो की आपूर्ती नही की है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में उपभोक्ता भण्डार ओर नागरिक सहकारी बैंक अव्वल नम्बर पर है उन्होने बताया कि कोटा में सहकारिता फल फूल रहा हैं बिरला ने इस कामयाबी के लिए मीडिया को श्रेय दिया उन्होंने कहा कि मीडिया ने हमेषा उपभोक्ता भण्डार और नागरिक सहकारी बैंक का हमेष सहयोग किया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.