जर्मनी-कोलंबिया के बीच प्री क्वार्टरफाइनल में रोमांचक मुकाबले की उम्मीद

( 12296 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Oct, 17 11:10

नईं दिल्ली, फुटबाल की प्रतिभा खोजने वाले बड़े टूर्नामेंट में जर्मनी की टीम का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय स्तर की अपनी ख्याति के अनुरूप नहीं रहा है लेकिन कल जब वह यहां फीफा अंडर-17 वि कप के पहले प्री द्रार्टरफाइनल में यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में कोलंबिया से भिड़ेगी तो उसकी कोशिश अपनी इस छवि में सुधार करने की रहेगी। हालांकि इसके लिये जर्मनी को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा जिसमें फिर से लातिवियाईं और यूरोपीय कौशल की फुटबाल देखने को मिलेगी। इसमें गोलकीपर की भूमिका अहम साबित होगी क्योंकि दोनों ही टीमों के इस मानसिकता के साथ मैदान में उतरने की उम्मीद है कि एक दूसरे के आामण को ध्वस्त किया जाये। दोनों टीम के खिलाड़ियों के स्तर, अनुभव और जानकारी को देखते हुए मैदान पर दर्शकों को एक कड़ा मुकाबला देखने की उम्मीद है।दोनों ही टीमों का डिफेंस काफी मजबूत और भरोसेमंद हैं जिससे फारवर्ड लाइन थोड़ी आामक रणनीति अपनाकर विपक्षी टीम पर दबाव डालने का प्रयास करेगी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.