२०वें सत्यार्थ प्रकाश सम्मेलन का आयोजन ०४, ०५ एवं ०६ नवम्बरको

( 6951 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Oct, 17 21:10

 २०वें सत्यार्थ प्रकाश सम्मेलन का आयोजन ०४, ०५ एवं ०६ नवम्बरको महर्षि दयानन्द सत्यार्थ प्रकाश न्यास को कार्यकारिणी की बैठक में २०वें सत्यार्थ प्रकाश सम्मेलन का आयोजन दिनांक ०४, ०५ एवं ०६ नवम्बर २०१७ को गुलाबबाग में करने का निर्णय लिया गया है। इस आयोजन में देश के लगभग २१ लब्ध प्रतिष्ठित संन्यासी, साध्वीगण, सुविख्यात वैदिक विद्वान्, भजनोपदेशक एवं आर्य राजपुरुषों के भाग लेने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। देश के अनेक प्रान्तों एवं राजस्थान से ५०० से अधिक आर्य पुरुष एवं महिलायें भी इस कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे। आर्य समाज से जुडे कुछ विद्यालयों के छात्र-छात्राऐं भी इसमें उपस्थित रहेंगे। तीन दिवसीय कार्यक्रम में अनेक सत्रों में आध्यात्मिक के अतिरिक्त वेद सम्मेलन, अंधविश्वास-निर्मूलन सम्मेलन, महिला सम्मेलन, सत्यार्थ प्रकाश सम्मेलन, राष्ट्र रक्षा सम्मेलन विषयों पर आमंत्रित संन्यासीगण, विद्वत्गण एवं आर्य राजपुरुष अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। अल्पावधि के ३ सत्रों में देश भक्तों के चलचित्र, छात्र-छात्राओं तथा जादूगर एवं कठपुतली प्रदर्शनों के माध्यम से अंधविश्वास व कुरीतियों निवारण पर प्रेरणा दायक प्रस्तुतियाँ भी दी जायेंगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.