बिना सुई वाले मॉनिटर से शुगर का होगा टैस्ट

( 13202 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Oct, 17 12:10

डायबिटीज पेशेंट्सके लिए अच्छी खबर। ब्लड में शुगर (ग्लूकोज) की मात्रा टैस्ट करने के लिए अंगुली पर सुई चुभाकर ब्लड सैंपल लेने की आ‌वश्यकता नहीं पड़ेगी। यूएस एफडीए ने देश में 18 साल इससे अधिक आयु वाले डायबिटीज मरीजों के शरीर में ब्लड शुगर की लगातार मॉनिटरिंग करने वाले पहले डिवाइस को मंजूरी दे दी है। इसको एबॉट कंपनी ने बनाया है, जिसे एबॉट्स फ्रीस्टाइल लाइबर फ्लैश ग्लूकोज मॉनिटरिंग सिस्टम नाम दिया है। इस डिवाइस में ऐसा सेंसर वायर डाला गया है, जिसको बांह या पेट की स्किन पर एक विशेष मोबाइल रीडर घुमाना होता है, जिसके स्क्रीन पर किसी भी समय ब्लड में शुगर की मात्रा देखी जा सकती है। गौरतलब है कि, एफडीए ने टाइप-1 डायबिटीज मरीजों के इलाज के लिए पिछले साल एक कृत्रिम अग्नाशय (आर्टिफिशियल पैंक्रियाज) को मंजूरी दी थी। मेडट्रोनिक कंपनी की ओर से निर्मित इस उपकरण में ऑटोमेटेड ग्लूकोज मॉनिटरिंग और इन्सुलिन डोज एडजस्टिंग सिस्टम फिट होता है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.