191 शहरों के लिए स्वच्छ भारत अभियान के 34 करोड़ जारी

( 7162 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Oct, 17 12:10

अजमेर स्वच्छभारत मिशन 2 अक्टूबर 2014 से शुरू हुआ, लेकिन केंद्र की किश्त आने के बाद अब 191 शहरों के 34 करोड़ रुपए की किश्त जारी की गई है। तीन साल से चल रहे अभियान के लिए हालांकि पहले भी किश्तें जारी की गईं, लेकिन अब सबसे बड़ी राशि जारी करने से अभियान के कार्यों को गति मिलेगी। छोटे 184 शहरों को करीब 24 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।
संभागीय मुख्यालय वाले सातों शहरों को 10 करोड़ रु. जारी किए गए हैं। स्वायत्त शासन विभाग ने 184 नगरपालिकाओं, नगर परिषदों को 23 करोड़ 79 लाख रुपए की किश्त जारी की। इसमें केंद्र सरकार का योगदान 17 करोड़ रुपए है, जिसकी किश्त जारी करने के बाद राज्य सरकार ने भी अपनी 7 करोड़ की राशि जारी की।
जयपुरसे ज्यादा अजमेर को भुगतान
सातोंसंभाग मुख्यालयों में राजधानी जयपुर से ज्यादा अजमेर को किश्त जारी की गई है। अजमेर को 3 करोड़, जयपुर को 2.90 करोड़, कोटा को एक करोड़, बीकानेर को 1.6 करोड़, जोधपुर को 93 लाख, भरतपुर को 33 लाख और उदयपुर को 42 लाख रुपए की स्वच्छ भारत मिशन की राशि जारी की गई। दीपावली से पहले सभी 191 शहरों को स्वच्छ भारत मिशन की बकाया राशि जारी किए जाने से बड़ी मात्रा में कार्य दीपावली पर पूरे हो सकेंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.